तीन महिला गैंगमैन से करा रहे थे दाई का काम

चाईबासा : रेलवे एडीइएन (सहायक मंडल अभियंता) उमाकांत साहू के आवासीय कार्यालय पर सोमवार को रेलकर्मियों व गैंगमैनों ने हंगामा किया. रेलकर्मी के साथ माैजूद तीन महिला गैंगमैन (पूर्णिमा बोदरा, हीरामुनि पूर्ति, तिरसी कुई) ने अभियंता व उसकी पत्नी पर उनसे दाई का काम कराने का आरोप लगाया.... बाद में सहायक अभियंता उमाकांत साहू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:02 AM

चाईबासा : रेलवे एडीइएन (सहायक मंडल अभियंता) उमाकांत साहू के आवासीय कार्यालय पर सोमवार को रेलकर्मियों व गैंगमैनों ने हंगामा किया. रेलकर्मी के साथ माैजूद तीन महिला गैंगमैन (पूर्णिमा बोदरा, हीरामुनि पूर्ति, तिरसी कुई) ने अभियंता व उसकी पत्नी पर उनसे दाई का काम कराने का आरोप लगाया.

बाद में सहायक अभियंता उमाकांत साहू ने कर्मचारियों को अपने चेंबर में वार्ता के लिए बुलाया. उन्होंने आवास में कार्य कर रहे सभी गैंग मैन को उनकी नियुक्ति वाले स्थान पर भेजने का आदेश लिपिक को दिया. इसके बाद रेलकर्मी शांंत हुए.

हंगामे के बीच दो कनीय अभियंताओं ने उनकी हाजिरी काटे जाने को लेकर भी साहू को घेरा़ तीनाें गैंगमैन ने आरोप लगाया कि अभियंता की पत्नी उनसे दायी का काम करवाती थी.
जून 2014 से अगस्त 2015 तक उन्हें झारसुगुड़ा ले जाकर दायी का काम करवाया गया. हमारा मास्टर शाीट भी इनके पास ही था. काम नहीं करने पर हाजिरी काट दी जाती थी. हालांकि एडीइएन ने एेसे आरोपों से इनकार किया. सभी को उनकी नियुक्ति वाले स्थान पर भेजे जाने की बात कही.