सुबह से ही मतदान केन्द्रों में उमड़ने लगी भीड़

सोनुवा : पंचायत चुनाव को लेकर सोनुवा के बूथों में अहले सुबह से मतदान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. मैदानी इलाकों के अलावे पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिला. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत कम पड़ने लगा. स्थिति यह थी कि दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:35 AM
सोनुवा : पंचायत चुनाव को लेकर सोनुवा के बूथों में अहले सुबह से मतदान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. मैदानी इलाकों के अलावे पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिला. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत कम पड़ने लगा. स्थिति यह थी कि दिन के 11 बजे तक लगभग बूथों में 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था.
ग्रामीण मतदाताओं के अनुसार धान कटने का समय होने के कारण ज्यादातर लोग सुबह मतदान करने के बाद अपने खेत–खलिहानों में काम करने चले गये. प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी बूथों में डटे हुए थे. बीडीओ प्रवेश कुमार साव व थाना प्रभारी रोहित सिंह अपनी टीम के साथ लगातार विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान कहीं से भी गड़बड़ी या बोगस मतदान की सूचना मिलते ही दोनों अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला.