जादू-टोना के संदेह में युवक पर हमला, चार गिरफ्तार

बड़बिल : जादू टोन के संदेह में पड़ोसियों ने एक पडोसी पर रात के समय जानलेवा हमला किया. घटना बड़बिल थाना क्षेत्र के कारा खेंड्रा में तीन नवंबर की रात की है. हमले में गंभीर मथुरा मुंडा को क्योंझर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै, जहां उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:11 AM
बड़बिल : जादू टोन के संदेह में पड़ोसियों ने एक पडोसी पर रात के समय जानलेवा हमला किया. घटना बड़बिल थाना क्षेत्र के कारा खेंड्रा में तीन नवंबर की रात की है. हमले में गंभीर मथुरा मुंडा को क्योंझर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै, जहां उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में कृष्णा मुंडा,जखीरा मुंडा ,महंती मुंडा तथा कांडे मुंडा शामिल है.