ट्रैक्टर संघ ने बढ़ाया किराया

चाईबासा : शिक्षित बेरोजगार ट्रैक्टर ऑनर संघ ने शहर के भीतर किराया बढ़ाने का निर्णय ले िलया है़ इसके साथ ही बढ़ा हुए किराये की भी घोषणा कर दी गयी है. किराया को लेकर संघ ने ट्रैक्टर मालिकों का सहयोग लेते हुए बीते एक सप्ताह से चक्का जाम हड़ताल कर रखी थी. संघ ने बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 9:08 AM
चाईबासा : शिक्षित बेरोजगार ट्रैक्टर ऑनर संघ ने शहर के भीतर किराया बढ़ाने का निर्णय ले िलया है़ इसके साथ ही बढ़ा हुए किराये की भी घोषणा कर दी गयी है. किराया को लेकर संघ ने ट्रैक्टर मालिकों का सहयोग लेते हुए बीते एक सप्ताह से चक्का जाम हड़ताल कर रखी थी.
संघ ने बुधवार से हड़ताल खत्म करते हुए ढुलाई किराया में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. संघ ने चक्का जाम आंदोलन सफल बनाने के िलए ट्रैक्टर मािलकों को बधाई दी है़ संघ ने बुधवार से बालू, चिप्स, मुरूम, ईंट की ढुलाई आरंभ करने का निर्णय लिया है. संघ ने चाईबासा शहर के अंदर समान की सप्लाई का दर निर्धारित कर लिया है. चक्का जाम में लगभग 300 ट्रैक्टर मालिक शामिल रहे.