डॉक्टर रोस्टर के तहत करें कार्य: सीएस

चाईबासा : सदर अस्पताल में सोमवार को राजस्व कमेटी की एक बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र व अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्रों की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्र के प्रभारियों को आदेश दिया गया कि वे पिछले साल के खर्च का ब्योरा अविलंब सदर अस्पताल प्रबंधन के पास जमा करें. चिकित्सा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:55 AM
चाईबासा : सदर अस्पताल में सोमवार को राजस्व कमेटी की एक बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र व अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्रों की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्र के प्रभारियों को आदेश दिया गया कि वे पिछले साल के खर्च का ब्योरा अविलंब सदर अस्पताल प्रबंधन के पास जमा करें. चिकित्सा पदाधिकारी को अपने केंद्र रोस्टर के तहत बैठने का आदेश दिया गया. कहा कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं.
इससे कई तरह की परेशानियां सामने आती है. इस सारी कमियों को दुरुस्त करने की प्रभारी कोशिश करे. सभी प्रभारी को समय-समय पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया. बैठक सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को दुरूस्त करने के लिए साहिया की मदद लेकर कार्य करें व उनके मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को समय पर भुगतान करें. मौके पर डीपीएम निर्मल दास, विभिन्न प्रखंड व अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे.