ऑनलाइन भरें बिजली बिल

www.jseb.in... राजधानी के बोर्ड डाटा सेंटर से जुड़ा चाईबासा चाईबासा : चाईबासा के लोगों को शुक्रवार से ऑनलाइन बिजली बिल की जानकारी तथा भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रदेश के जिन 30 शहरों को ऑनलाइन से जोड़ा गया है, उनमें चाईबासा भी एक है. राजधानी डोरंडा में बने बिजली बोर्ड के डाटा सेंटर से चाईबासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 4:17 AM

www.jseb.in

राजधानी के बोर्ड डाटा सेंटर से जुड़ा चाईबासा

चाईबासा : चाईबासा के लोगों को शुक्रवार से ऑनलाइन बिजली बिल की जानकारी तथा भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रदेश के जिन 30 शहरों को ऑनलाइन से जोड़ा गया है, उनमें चाईबासा भी एक है.

राजधानी डोरंडा में बने बिजली बोर्ड के डाटा सेंटर से चाईबासा को जोड़ दिये जाने के कारण बिजली विभाग की वेबसाइट (जेएसइबी डॉट इन) पर जाकर उपभोक्ता अपना बिल देख सकेंगे तो उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे. गुरुवार को ऑनलाइन सुविधा का उदघाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया.

आज से शुरू हो जायेगी सुविधा

शुक्रवार से यह सुविधा चाईबासा के लोगों को मिलनी शुरू हो जायेगी. इस सुविधा के शुरु होने पर चाईबासा शहर के लोगों की बड़ी समस्या सुलझ जायेगी. बिजली बिल के डाटा का अपलोडिंग कार्य बिलिंग एजेंसी करेगी.

लंबोदर कामत, अधीक्षण अभियंता, चाईबासा