टेंपो अनियंत्रित होकर घर में घुसा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड संख्या 19 से गुजरने वाली एनएच-75 मुख्य मार्ग में एक टेंपो अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये.... जानकारी के मुताबिक खुंटी निवासी रेमीश नाग (चालक) अपने टेंपो में सवार कर जीजा फ्रांसिस मुंडा, बहन बेरोनिका नाग समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 3:30 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड संख्या 19 से गुजरने वाली एनएच-75 मुख्य मार्ग में एक टेंपो अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये.

जानकारी के मुताबिक खुंटी निवासी रेमीश नाग (चालक) अपने टेंपो में सवार कर जीजा फ्रांसिस मुंडा, बहन बेरोनिका नाग समेत चार लोग रिश्तेदार के घर खुंटपानी से खुंटी की ओर जा रहा था.

इस दौरान पोटका के समीप एक मोटरसाइकिल सवार गाड़ी के आगे आने पर टेंपो अनियंत्रित होकर विनोद साह नामक व्यक्ति के घर में घुस गया. घटना होने से जीजा फ्रांसिक मुंडा बहन बेरोनिका नाग को गंभीर चोट आयी. जबकि चालक रेमिश को हल्की चोट आयी है.

आननफानन में घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रेलवे अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. बताया कि टेंपो में कुल चार लोग सवार थे.