करंट लगने से करमपदा के स्टेशन मास्टर की मौत

किरीबुरू : करमपदा के स्टेशन मास्टर शिव शंकर मेहता (40) की करंट लगने से मौत हो गयी. वे रेलवे आवास में खाना बना रहे थे तभी करंट की चपेट में आ गये. शिवशंकर मेहता के सहयोगी स्टेशन मास्टर इंदर कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आकर शिवशंकर जमीन पर अचेत पड़े थे. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 8:39 AM
किरीबुरू : करमपदा के स्टेशन मास्टर शिव शंकर मेहता (40) की करंट लगने से मौत हो गयी. वे रेलवे आवास में खाना बना रहे थे तभी करंट की चपेट में आ गये.
शिवशंकर मेहता के सहयोगी स्टेशन मास्टर इंदर कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आकर शिवशंकर जमीन पर अचेत पड़े थे. उनके घर गये एक सहयोगी ने उन्हें बिजली तार से लिपटा पाया. तत्काल बिजली की आपूर्ति बंद कराकर एंबुलेंस से उन्हें किरीबुरू जेनरल अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शिवशंकर बिहार के नवादा के निवासी थे.
पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. यह घटना दिन के दो बजे की है. एक माह के भीतर क्षेत्र में रेलवे के तीन कर्मचारियों की मौत विभिन्न घटनाओं में हो चुकी है.