झारखंड-ओड़िशा मुख्य मार्ग ठप
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार शुक्रवार की देर रात से हो रही बारिश सोमवार को लोगों के लिये परेशानी का सबब बनने लगी है.चक्रवात ‘कोमेन’ का असर मनोहरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की सुबह से दिखना प्रारंभ हो गया है. कोयल व कोयना नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार शुक्रवार की देर रात से हो रही बारिश सोमवार को लोगों के लिये परेशानी का सबब बनने लगी है.चक्रवात ‘कोमेन’ का असर मनोहरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की सुबह से दिखना प्रारंभ हो गया है.
कोयल व कोयना नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे निचले हिस्सों व तराई क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मालूम रहे कि इससे पूर्व मनोहरपुर व आसपास क्षेत्रों में शुक्रवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया था.
अभयापुर नाले पर बने पुल से सात फीट ऊपर पानी
झारखंड -ओड़िशा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग(भाया धानापाली) पर लोगों का आवागमन बंद हो गया है.अभयपुर के समीप स्थित नाले में पानी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि नाले पर बने पुल से सात फीट ऊपर से पानी बह रहा है. झारखंड-ओड़िशा मार्ग तो ठप है, साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को लगभग 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर ग्रामीण मार्ग से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क साधना पड़ रहा है.
मनोहरपुर से घाघरा, ढ़ीपा, बड़पोस, ईचापीढ़ जाने वाले सड़क में बुढ़ाहुड़ी से आगे स्थित पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे लोगों का सड़क पार करना नामुमकिन हो गया है.
ग्रामीणों को दूसरे मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है. कोयल-कोयना नदी के संगम पर स्थित संत अगस्तीन महाविद्यालय के चाहारदीवारी को कोयल नदी का पानी छू चुका है.जबकि चाहारदीवारी से थोड़ी ही दूर पर कॉलेज का प्रशासनिक कक्ष भी है. मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक मनोहरपुर प्रशासन ने किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिये पुख्ता इतंजाम किया है. बीडीओ ने देर शाम तक दोनों नदियों के जलस्तर का जायजा लिया गया.
