77 टावरों का स्थान बदलने का निर्देश

चाईबासा : बीएसएनएल की ओर से पूरे पश्चिमी सिंहभूम में 121 मोबाइल टावर लगाया जाना है. इस दिशा में सभी 121 स्थानों के लिए प्रशासन ने एनओसी दे दिया था. 121 में से 11 जगह टावर लगा दिये गये हैं. 44 स्थानों पर कार्य चल रहा है. शेष 77 स्थानों पर अभी टावर लगाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 11:18 PM
चाईबासा : बीएसएनएल की ओर से पूरे पश्चिमी सिंहभूम में 121 मोबाइल टावर लगाया जाना है. इस दिशा में सभी 121 स्थानों के लिए प्रशासन ने एनओसी दे दिया था. 121 में से 11 जगह टावर लगा दिये गये हैं. 44 स्थानों पर कार्य चल रहा है. शेष 77 स्थानों पर अभी टावर लगाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है. इन 77 स्थानों पर सव्रे में पाया गया कि उन स्थानों पर बिजली नहीं है.
नेट कनेक्टिविटी भी नहीं है. सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. यह सव्रे रिपोर्ट शनिवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिदद्ीख के समक्ष पेश की गयी. डीसी ने 77 टावरों के स्थान का परिवर्तन करने का आदेश दिया. 10 दिनों के अंदर नये स्थल का चयन करने का डीसी ने आदेश दिया. डीसी के चैंबर में आयोजित हुई इस बैठक में डीडीसी अनिल राय, एडीसी अजीतशंकर तथा बीएसएनएल के अधिकारी उपस्थित थे.