गरीबों की जमीन नहीं छीन सकती सरकार : सन्नी
टोंटो प्रखंड कार्यालय में कांग्रेस ने दिया धरना चाईबासा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के बल पर सरकार किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकती. इस बिल का कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है तथा करती रहेगी. शुक्रवार को टोंटो प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन को वे […]
टोंटो प्रखंड कार्यालय में कांग्रेस ने दिया धरना
चाईबासा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के बल पर सरकार किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकती. इस बिल का कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है तथा करती रहेगी. शुक्रवार को टोंटो प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन को वे संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का यह काला कानून है. जिसके बल पर सरकार उद्योगपतियों को आम जनता की जमीन सस्ते में उपलब्ध कराने का षडयंत्र रच रही है. जिसके खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन नगर से लेकर गांव तक चलता रहेगा.
प्रदर्शन में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूरा लागुरी ने कहा कि जिला मुख्यालय से टोंटो प्रखंड के रेंगड़ाहातु तक पुराना चाईबासा से होकर आने वाली सड़क लाइफ लाइन सड़क की गिनती में आती है. लेकिन विकास की बात कहने वाली झारखंड सरकार इसके प्रति संवेदनशील नहीं है. इस प्रखंड के सदूर क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य जैसी सुविधा आम लोगों को मयस्सर नहीं है. उन्होंने क्षेत्र में 50 बेड का अस्पताल निर्माण कराने की मांग की.
धरना-प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल व उन्हें राज्यपाल के नाम 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर चांदमनी बालमुचू, त्रिशानु राय, राहुल आदित्य, बबलू सिंकू, अभिजीत चटर्जी, बिरसा सिंह कुंटिया, सुरेश सवैया, मोतीलाल बोदरा आदि उपस्थित थे.
