सेल मनोहरपुर में लगा सकती है स्टील प्लांट
मनोहरपुर : राज्य सरकार की ओर से मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दशकों से कार्य कर रही महारत्न कंपनी सेल को स्टील प्लांट लगाने की पेशकश की गयी है.सेल कंपनी द्वारा वर्तमान समय में प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिये भूमि-अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू है.राज्य सरकार ने सेल कंपनी को ऑफर देते हुए यहां प्रोसेसिंग […]
मनोहरपुर : राज्य सरकार की ओर से मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दशकों से कार्य कर रही महारत्न कंपनी सेल को स्टील प्लांट लगाने की पेशकश की गयी है.सेल कंपनी द्वारा वर्तमान समय में प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिये भूमि-अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू है.राज्य सरकार ने सेल कंपनी को ऑफर देते हुए यहां प्रोसेसिंग प्लांट के स्थान पर स्टील प्लांट लगाने का ऑफर दिया है.
मालूम रहे कि स्टील प्लांट के लिये मनोहरपुर के ग्रामीण दशकों से इंतजार में हैं.जबकि सेल कंपनी के प्रोसेसिंग प्लांट के लिये प्रस्तावित गांवों के भूमि-अधिग्रहण की प्रक्रिया का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए स्टील प्लांट के लिये सशर्त जमीन देने की बातें कहते हुए झारखंड सरकार को विगत दिनों पत्र भी सौंपा था. विगत 28 जुलाई को प्रभात खबर ने कोल्हान प्रमंडल के लिये तीन स्टील प्लांट के एमओयू में मनोहहरपुर की उपेक्षा संबंधित खबर को विस्तार पूर्वक प्रकाशित किया था.
मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा क्षेत्र में वर्तमान लगभग 2 सौ वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में खनन कार्य किये जा रहे हैं. जिसमें 65 फीसदी क्षेत्र पर स्टील ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल) को लीज मिला है. सारंडा क्षेत्र के 856.54 वर्ग किलोमीटर भू-भाग में से लगभग 2 सौ वर्गकिलोमीटर भू-भाग पर पूर्व से खनन किया जा रहा है. एक चौथाई हिस्से से कच्चे लौह अयस्क का खनन हो रहा है.
स्टील प्लांट के खुल जाने से इस 2 सौ वर्गकिलोमीटर क्षेत्र से खनन होने वाले कच्चे लौह अयस्क की खपत मनोहरपुर के स्टील प्लांट में हो सकती है.इसके लिये कच्चे लौह अयस्क के निर्यात में आनी वाली कठिनाइयों से सीधे तौर पर बचा जा सकता है. सारंडा क्षेत्र में 443 वर्ग किलोमीटर भू-भाग उक्त 19 कंपनियों को लीज देने की प्रक्रिया की जा रही है.
राय जानने के लिये सांसद आज करेंगे बैठक
मनोहरपुर : मनोहरपुर क्षेत्र में स्टील प्लांट की स्थापना के लिये राज्य सरकार के द्वारा सेल को दिये गये प्रस्ताव पर स्थानीय ग्रामीणों की राय व उनकी उम्मीदों व सरकार की मंशा को साझा करने के लिये पश्चिमी सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा शनिवार को प्रभावित होने वाले गांवों का दौरा करेंगे.
इस दौरान लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्टील प्लांट से संबंधित मुद्दों पर वार्ता करेंगे. उक्त जानकारी भाजपा कोर कमेटी के इंद्र कुमार डागा ने दी. उन्होंने बताया कि श्री गिलुवा स्टील प्लांट के लिये निरीक्षण संबंधी अन्य बातों पर ग्रामीणों से हुई चर्चा पर राज्य सरकार व केंद्र सरकार को स्टील प्लांट के लिये अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे.
