45 मिनट तड़पता रहा मरीज

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल... चक्रधरपुर : स्वास्थ्य विभाग इतना लाचार है कि अनुमंडल अस्पताल के सामने मरीज तड़पता रहा. लेकिन डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी उसे छुए तक नहीं. मरीज एक लाख 32 हजार वोल्ट हाइटेंशन करंट से झुलसा हुआ था. मरीज गंभीर रूप से घायल थे. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर–सोनुवा मुख्य मार्ग स्थित पदमपुर व मेरमेरा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 3:24 AM

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल

चक्रधरपुर : स्वास्थ्य विभाग इतना लाचार है कि अनुमंडल अस्पताल के सामने मरीज तड़पता रहा. लेकिन डॉक्टर स्वास्थ्यकर्मी उसे छुए तक नहीं.

मरीज एक लाख 32 हजार वोल्ट हाइटेंशन करंट से झुलसा हुआ था. मरीज गंभीर रूप से घायल थे. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुरसोनुवा मुख्य मार्ग स्थित पदमपुर मेरमेरा के बीच लखीनारायणपुर पश्चिम बंगाल के निवासी आलमगीर शेख ने एक लाख 32 हजार वोल्ट हाई टेशन पोल पर चढ़ कर तार को पकड़ लिया. इससे वह पूरी तरह से झुलस गया. उक्त घटना विगत रात आठ बजे की है.

इसके बाद वह जख्मी हालत में खेत में पड़ा था. सुबह ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायल को अनुमंडल अस्पताल लायी, परंतु अस्पताल के बाहर ही टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में जख्मी हालत में उसे लगभग एक घंटा खड़ा कर दिया गया.

ना तो उसे डॉक्टर, ना तो स्वास्थ्यकर्मी ने देखा और ना ही जांच की. डॉक्टर स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि इसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में नहीं हो पायेगा. वह पूरी तरह जल चुका है. अस्पताल में इसकी दवा नहीं है. उसे शीघ्र सदर अस्पताल चाईबासा ले जाओ कह कर वाहन पर ही छोड़ दिया.

जख्मी हालत में मरीज चिल्लाता रहा, परंतु उसे डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार भी नहीं किया गया. इसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रोन सह समाजसेवी प्रवीर प्रमाणिक अस्पताल पहुंचे मरीज को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाने के लिए आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद जख्मी हालत में ही उसे चाईबासा भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति विक्षिप्त है.