बहाली का होगा विरोध : संघ

प्रोन्नति अटकाने का प्रशासन व सरकार पर लगाया आरोप चाईबासा : कक्षा 6 से 8 वीं तक में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया आगामी 10 जून से शुरू होने वाली है. यह नियुक्ति जिलावार होगी. 50 फीसदी पद सीधी नियुक्ति से तथा 50 फीसदी प्रोन्नति से भरी जानी है. 50 फीसदी सीट सीधी नियुक्ति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:23 AM
प्रोन्नति अटकाने का प्रशासन व सरकार पर लगाया आरोप
चाईबासा : कक्षा 6 से 8 वीं तक में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया आगामी 10 जून से शुरू होने वाली है. यह नियुक्ति जिलावार होगी. 50 फीसदी पद सीधी नियुक्ति से तथा 50 फीसदी प्रोन्नति से भरी जानी है. 50 फीसदी सीट सीधी नियुक्ति से भरे जाने का शिक्षक संघ ने विरोध किया है.
संघ का कहना है कि 20 वर्षो से शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली है. प्रोन्नति की आस में कई शिक्षक रिटायर हो गये हैं. ऐसे में नयी बहाली से पहले शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाये. प्रोन्नति के बाद ही नयी बहाली की जाये. सीधी नियुक्ति से 50 फीसदी सीट भरने का मतलब वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के लाभांश में कटौती करना होगा.
बताया है कि कई पद खाली है, अगर प्रोन्नति दे दी जाती है तो खाली सभी पद भर जायेंगे. प्रोन्नति अटकाने का प्रशासन व सरकार पर आरोप लगाया है. संघ के नेता उपेंद्र सिंह, महेश सिंह, उपेंद्र कुमार, मो. इम्तियाज, राजदेव विश्वकर्मा आदि ने रविवार को बैठक कर इस मसले को डीएसइ व उपायुक्त से सुलझाने की मांग की है.