आधार संख्या संग्रह नहीं करने वालों पर निर्वाचन पदाधिकारी सख्त
चक्रधरपुर : मतदाताओं का एक भी आधार संख्या नहीं संग्रह करने वाले 39, काफी कम संग्रह करने वाले 6 समेत कुल 45 बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनीयर खलखो ने जारी नोटिस में कहा है कि तीन मार्च 2015 से राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण […]
चक्रधरपुर : मतदाताओं का एक भी आधार संख्या नहीं संग्रह करने वाले 39, काफी कम संग्रह करने वाले 6 समेत कुल 45 बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनीयर खलखो ने जारी नोटिस में कहा है कि तीन मार्च 2015 से राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण अभियान का कार्य प्रारंभ किया गया है.
इसके तहत मतदाताओं का आधार संख्या, मोबाइल संख्या व ई-मेल संग्रह करना है. लेकिन अब तक 39 बीएलओ ने एक भी नहीं और 6 बीएलओ ने काफी कम संग्रह किया है. जिन्हें दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. संतोषजनक उत्तर नहीं होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
कम काम करने वाले बीएलओ: 6 बीएलओ जिन्होंने काफी कम आधार संख्या संग्रह किये हैं, उन्हें भी नोटिस दी गई है. इनमें 193 बूथ संख्या में 29.72 प्रतिशत, 196 में 10.43 प्रतिशत, 201 में 20.4 प्रतिशत, 205 में 11.05 प्रतिशत, 206 में 12.26 प्रतिशत तथा 208 में 13.21 प्रतिशत मतदाताओं का ही आधार संख्या संग्रह किया गया है.
