बाइक से गिरकर दो युवक घायल

जगन्नाथपुर : मोंगरा जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर महातीसाई केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप बाइक से गिरने पर दो युवक घायल हो गये. घटना मंगलवार संध्या करीब साढ़े 6 बजे की है. जगन्नाथपुर के मोंगरा गांव निवासी सागर सिंकु और योगेन्द्र अंगरिया अपने गांव से जगन्नाथपुर आ रहे थे. अचानक महातीसाई गांव के समीप एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 2:25 AM
जगन्नाथपुर : मोंगरा जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर महातीसाई केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप बाइक से गिरने पर दो युवक घायल हो गये. घटना मंगलवार संध्या करीब साढ़े 6 बजे की है. जगन्नाथपुर के मोंगरा गांव निवासी सागर सिंकु और योगेन्द्र अंगरिया अपने गांव से जगन्नाथपुर आ रहे थे.
अचानक महातीसाई गांव के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल के समीप आ गया. बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में चालक सागर सिंकु का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल मुख्य सड़क पर रगड़ाते हुए गिर गया. दोनों घायलों का चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुशांतो कुमार मांझी ने प्राथमिक उपचार किया.