कार्यपालक अभियंता को हटाने की मांग

चाईबासा : भवन निर्माण विभाग चाईबासा के कार्यपालक अभियंता सोनेलाल दास के खिलाफ एकजुट हुए संवेदकों ने मोर्चा खोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं.... आरोप लगाने वालों में अध्यक्ष सलील बीआर पोड़, अजीत कुमार सिन्हा, दसानाथ दूबे, दिनेश कुमार बुधिया, अमीत दधीची. सुनील प्रसाद, सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 1:43 AM

चाईबासा : भवन निर्माण विभाग चाईबासा के कार्यपालक अभियंता सोनेलाल दास के खिलाफ एकजुट हुए संवेदकों ने मोर्चा खोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं.

आरोप लगाने वालों में अध्यक्ष सलील बीआर पोड़, अजीत कुमार सिन्हा, दसानाथ दूबे, दिनेश कुमार बुधिया, अमीत दधीची. सुनील प्रसाद, सुशील सिन्हा, साबीर आदि मौजूद थे.