शिक्षिका को पति ने रड से पीट कर मार डाला

चाईबासा : आपसी विवाद में मनरेगाकर्मी हेमंत कुमार कुंकल ने पत्नी लक्ष्मी कुंकल की रड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. लक्ष्मी पारा टीचर थी. इस दौरान मां का बचाव करने आया बेटा प्रकाश कुंकल भी गंभीर रूप से घायल हो गया.... उसे टीएमएच, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद तांतनगर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:46 AM

चाईबासा : आपसी विवाद में मनरेगाकर्मी हेमंत कुमार कुंकल ने पत्नी लक्ष्मी कुंकल की रड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. लक्ष्मी पारा टीचर थी. इस दौरान मां का बचाव करने आया बेटा प्रकाश कुंकल भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसे टीएमएच, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद तांतनगर पुलिस ने हत्यारे पति हेमंत कुंकल को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. घटना तांतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत जोड़ापोखर गांव की है.

सूचना के मुताबिक जोड़ापोखर गांव में मनरेगा मेट का काम करनेवाला हेमंत कुंकल तथा जोड़ापोखर स्कूल में पारा टीचर का काम करनेवाली पत्नी लक्ष्मी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. हेमंत के चरित्र पर उसकी पत्नी लक्ष्मी को शक था.

बुधवार की रात गांव में श्रद्ध के एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने में देर होने पर लक्ष्मी ने पति के साथ झगड़ा किया. इसके बाद शराब के नशे में हेमंत ने रड से लक्ष्मी की बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बीच-बचाव में आये हेमंत के बड़े पुत्र प्रकाश को भी गंभीर चोट आयी. हेमंत खरियाटांगर स्कूल में सातवीं का छात्र है.