छह आरोपियों को दो साल की सजा

चाईबासा : अवैध हथियार रखने के छह आरोपियों को शुक्रवार एसडीजेएम की अदालत ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनायी है. मनोहरपुर पुलिस ने 2011 में रायदास मुंडारी, बलराम मुंडारी, शंकर मुंडारी, कार्तिक मुंडारी, अजरुन लोहार व मदन लोहार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. तीन सालों तक चली सुनवाई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:02 AM
चाईबासा : अवैध हथियार रखने के छह आरोपियों को शुक्रवार एसडीजेएम की अदालत ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनायी है. मनोहरपुर पुलिस ने 2011 में रायदास मुंडारी, बलराम मुंडारी, शंकर मुंडारी, कार्तिक मुंडारी, अजरुन लोहार व मदन लोहार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. तीन सालों तक चली सुनवाई में पर्याप्त सबूत पाये जाने के बाद अदालत ने सजा सुनाई.