जाम्बुइया की दूर होंगी समस्याएं

चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के बड़ागुंटिया पंचायत के जाम्बुइया गांव की समस्याओं की समीक्षा होगी. अफसर इस गांव में जाकर यहां के लोगों से बात करेंगे. समस्या सुनेंगे. एक-एक समस्या की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे. अफसरों की एक टीम इस गांव में जाकर यहां की समस्याओं को दूर करेगी. प्रभात खबर की रिपोर्ट पर संज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 7:44 AM
चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के बड़ागुंटिया पंचायत के जाम्बुइया गांव की समस्याओं की समीक्षा होगी. अफसर इस गांव में जाकर यहां के लोगों से बात करेंगे. समस्या सुनेंगे. एक-एक समस्या की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे. अफसरों की एक टीम इस गांव में जाकर यहां की समस्याओं को दूर करेगी.
प्रभात खबर की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है. प्रभात खबर ने 11 अप्रैल के अंक में इस गांव की समस्या को न बीपीएल कार्ड, न इंदिरा आवास शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इस गांव की हालत काफी दयनीय है. यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सरकार और प्रशासन की नजर से एकदम से यह गांव दूर ही है.