जाम से मुक्त होंगी सड़कें
एक्शन में पुलिस : शहर में आज से चलेगा अभियान चाईबासा : यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने लिए बुधवार से पुलिस हरकत में आ गयी है. एसपी डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की है. माइक से इसकी सूचना लोगों को दी गयी. पुलिस की […]
एक्शन में पुलिस : शहर में आज से चलेगा अभियान
चाईबासा : यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने लिए बुधवार से पुलिस हरकत में आ गयी है. एसपी डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की है. माइक से इसकी सूचना लोगों को दी गयी. पुलिस की ओर से सड़क पर अवैध कब्जा कर दुकान लगाने वालों, फुटपाथ पर कब्जा कर समान रखने वाले दुकानदारों के अलावा वाहनों को अवैध रूप से खड़ा कर सड़क जाम करने वालों से ऐसा नहीं करने की अपील की गयी.
पुलिस की ओर से लोगों को चेतावनी दी गयी है कि अगर दुकानदारों ने सड़क व फुटपाथ का अतिक्रमण किया अथवा लोगों ने जहां-तहां वाहन खड़ी कर यातायात को बाधित करने का प्रयास किया तो पुलिस सीधी कार्रवाई करेगी. ऐसा करने पर दुकानदारों का सामान व अवैध रूप से खड़ा किये गये वाहनों को जब्त कर लिया जायेगा. पुलिस की ओर से सदर थाना के एएसआइ विनोद कुमार शर्मा ने आज माइक से सड़कों पर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए लोगों से सहयोग की अपील की.
