मां-बाप और बेटी ने मिल कर की पड़ोसी की हत्या

सोनुवा : आपसी विवाद में सोनुवा थाना अंतर्गत उदयपुर गांव के प्रजासाइ टोला में एक 14 वर्षीय किशोरी ने माता-पिता के साथ मिलकर पड़ोसी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक लखन बांकिरा (50) उदयपुर प्रजासाइ टोला निवासी था.... मृतक के पुत्र सुंदर बांकिरा ने बताया कि 20 फरवरी को उसकी बहन रूइवारी बांकिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:28 AM

सोनुवा : आपसी विवाद में सोनुवा थाना अंतर्गत उदयपुर गांव के प्रजासाइ टोला में एक 14 वर्षीय किशोरी ने माता-पिता के साथ मिलकर पड़ोसी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक लखन बांकिरा (50) उदयपुर प्रजासाइ टोला निवासी था.

मृतक के पुत्र सुंदर बांकिरा ने बताया कि 20 फरवरी को उसकी बहन रूइवारी बांकिरा पड़ोसी घासीराम गोप की बेटी पटना गोप के साथ निश्चितंपुर मेला घूमने गयी थी़ लौटने में देरी होने पर पिता लखन बांकिरा ने दोनों लड़कियों को डांटा था़ इससे पटना गोप व उसके माता-पिता काफी नाराज थे. इसके बाद अगले दिन रविवार की देर शाम जब लखन अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान पटना गोप, उसके पिता घासीराम गोप व मां ने लखन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे लखन का पेट फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लखन के परिजन सोमवार सुबह इलाज के लिए सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.

सूचना मिलने के बाद सोनुवा थाना के अवर निरीक्षक सोहन लाल अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी.