डलियामिर्चा में सेंधमारी कर चोरी

चाईबासा : डलियामिर्चा में रहने वाले मजदूर गंगाराम तियू के घर पिछली रात चोरों ने सेंधमारी कर 10 हजार रुपया नगद व कांसा के बर्तन चुरा लिये. घटना की सूचना मुफ्फसिल थाना में दर्ज करायी गयी है.... सूचना के मुताबिक पिछली रात चोरों ने गंगाराम के दक्षिण वाली दीवार को वर्गाकार आकार में काट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 2:54 AM

चाईबासा : डलियामिर्चा में रहने वाले मजदूर गंगाराम तियू के घर पिछली रात चोरों ने सेंधमारी कर 10 हजार रुपया नगद कांसा के बर्तन चुरा लिये. घटना की सूचना मुफ्फसिल थाना में दर्ज करायी गयी है.

सूचना के मुताबिक पिछली रात चोरों ने गंगाराम के दक्षिण वाली दीवार को वर्गाकार आकार में काट कर भीतर रखे टीन के बक्से को बाहर निकाल लिया था. जिसके बाद उन्हें बक्से में मोबाइल पैकेट के भीतर रखे दस हजार रुपये, 5 कांसे की थाली 2 कांसे के गिलास चुरा कर भाग निकले.

घटना के संबंध में गंगाराम तियू, उसकी पतनी बेटे घर में सो रहे थे. लेकिन किसी को सेंधमारी की खबर नहीं हुई थी. सुबह सोकर उठने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. घर से 50 गज की दूरी पर स्थित उन्हें के खेत से खाली बक्से को बरामद कर लिया गया. चोरों ने दूसरे कमरों के दीवारों में भी सुराख बनाये थे.