लिफ्ट एरीगेशन योजनाएं होंगी चालू
नोवामुंडी : सद गिलुवा ने कहा कि जगन्नाथपुर विस क्षेत्र में 15 साल पूर्व से बंद पड़ी 27 उदवह सिंचाई योजनाएं चालू होगी. इसके लिए लघु सिंचाई विभाग से रिपोर्ट मांगी गयी है कि किस कारण से सिंचाई योजनाएं बंद हैं. बताया जाता है कि केवल विद्युतीकरण की सुविधा के अभाव में योजनाएं बंद हैं. […]
नोवामुंडी : सद गिलुवा ने कहा कि जगन्नाथपुर विस क्षेत्र में 15 साल पूर्व से बंद पड़ी 27 उदवह सिंचाई योजनाएं चालू होगी. इसके लिए लघु सिंचाई विभाग से रिपोर्ट मांगी गयी है कि किस कारण से सिंचाई योजनाएं बंद हैं. बताया जाता है कि केवल विद्युतीकरण की सुविधा के अभाव में योजनाएं बंद हैं.
श्री गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाओं के तहत किसानों के खेतों को पानी दिया जायेगा, जिससे फसल लहलहायेगी. मेहनती किसान हरियाणा-पंजाब की तरह खेती कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि लौहांचल में बंद पड़ी लौह अयस्क खदान शीघ्र चालू करायी जायेगी.
इसके लिए 14 फरवरी को बैठक है. जरूरत पड़ी तो सरकार अध्यादेश भी लायेगी. केंद्रीय खान मंत्री झारखंड रांची आकर बंद माइंस खोलने के मसले पर मंथन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास के विजन पर कार्य प्रारंभ कर दिया है.
गुटबाजी छोड़ ईमानदारी से काम करें कार्यकर्ता
सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने नोवामुंडी में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा नेता विपीन पूर्ति को जगन्नाथपुर विस का सांसद प्रतिनिधि बनाने की घोषणा की.
गिलुवा ने कहा कि वर्तमान में विपीन पूर्ति जिला उपाध्यक्ष भी है. इन्होंने पार्टी हित में जगन्नाथपुर विस क्षेत्र में संगठन को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम इन्होंने किया है इसलिए पूर्ति को बड़ा दायित्व सौंपा गया है. सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा के प्रति समर्पित भाव से निष्ठा व ईमानदारी से काम करें, गुटबाजी से परहेज करें. इस मौके पर युवा नेता आनंद सिंह, विक्की बोस, शुरु नंदी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत सांसद लक्ष्मण गिलुवा किरीबुरू पहुंचे. जहां बैंक मोड़, टाउनशिप क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सेल की बहाली में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता एवं मेन मार्केट क्षेत्र में पेयजल संकट आदि की समस्या रखी.
जिसे सांसद ने दूर करने का भरोसा दिलाया. सांसद ने सदस्यता अभियान की जानकारी ली. जिस पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि किरीबुरू में 800 नये सदस्य बनाये गये हैं जबकि 1300 लक्ष्य था. उन्होंने जल्द ही शहर में आकर अन्य समस्याओं का समाधान करने की बात की.
