West Singhbhum News : कार से 225 लीटर नकली शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

कार से 225 लीटर नकली शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

By ATUL PATHAK | May 6, 2025 11:00 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से सोमवार रात पुलिस ने एक कार से 225 लीटर अवैध शराब जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर के करनडीह निवासी एस वेंकट रमन को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मनोहरपुर के डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस को रात एक बजे एक कार आती दिखी. कार को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से 25 कार्टून शराब बरामद किया गया. चालक ने पूछताछ में बताया कि यह शराब जमशेदपुर के कीताडीह निवासी राजेश प्रसाद की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है