चोरों ने तीन किलोमीटर तक काटा बिजली तार

तांतनगर : तांतनगर ओपी से तीन किलोमीटर दूर बिंगबुरू से डोबरोबासा के बीच करीब तीन किलोमीटर बिजली के तार चोरों ने काट लिये. तार मंझारी सब–स्टेशन से तांतनगर सब–स्टेशन तक लगे थे. इससे 33 केवी लाइन जाती है. चोरों ने तीन खंभों को भी तोड़कर गिरा दिया है. पुलिस को इसी सूचना दी गयी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 11:52 PM

तांतनगर : तांतनगर ओपी से तीन किलोमीटर दूर बिंगबुरू से डोबरोबासा के बीच करीब तीन किलोमीटर बिजली के तार चोरों ने काट लिये. तार मंझारी सबस्टेशन से तांतनगर सबस्टेशन तक लगे थे. इससे 33 केवी लाइन जाती है. चोरों ने तीन खंभों को भी तोड़कर गिरा दिया है. पुलिस को इसी सूचना दी गयी है.

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण नाग ने इस क्षेत्र में विद्युत का कार्य कर रही एजेंसी को शीघ्र काम खत्म करने की मांग की है. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में तार चोरों का आतंक बढ़ गया है. अभी एक सप्ताह पहले टोंटो और रोलाडीह के बीच दो किलोमीटर तार काट लिया था.