न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही

नोवामुंडी : प्राथमिक विद्यालय सरबई के भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों की निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 150 रुपये की जगह 110 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.... इस गांव के जनार्दन दास ने आरोप लगाया कि छह लाख पैंसठ हजार रुपये की लागत से बन रहे भवन का फाउंडेशन भी प्राक्कलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 11:45 PM

नोवामुंडी : प्राथमिक विद्यालय सरबई के भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों की निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 150 रुपये की जगह 110 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

इस गांव के जनार्दन दास ने आरोप लगाया कि छह लाख पैंसठ हजार रुपये की लागत से बन रहे भवन का फाउंडेशन भी प्राक्कलन के मुताबिक नहीं बना. स्थल निरीक्षण करने अभियंता नहीं पहुंचे हैं.

110 रुपये मिल रही मजदूरी

भवन निर्माण करा रहे हेडमास्टर कुलदीप महतो ने दैनिक मजदूरी 110 रुपये देने की बात स्वीकारी. साथ ही कहा कि पेटी पर बंगाली मिट्टी से काम कराया जा रहा है.