नक्सली डोको एवं मदन गिरफ्तार, जेल गये

चाईबासा : दो अलग-अलग मामले के नामजद अभियुक्त दो नक्सलियों को छोटानगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें हेतनाबुरु गांव निवासी डोको सोय व मदन सोय शामिल है. मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.... डोको सोय पर 28.8.2011 के दिन 60वीं सीआरपीएफ के उपकमांडेंट कुंवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

चाईबासा : दो अलग-अलग मामले के नामजद अभियुक्त दो नक्सलियों को छोटानगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें हेतनाबुरु गांव निवासी डोको सोय व मदन सोय शामिल है. मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डोको सोय पर 28.8.2011 के दिन 60वीं सीआरपीएफ के उपकमांडेंट कुंवर सिंह ने पेट्रोल दल पर फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें दर्ज भर से अधिक नामजद अभियुक्तों में डोको भी शामिल थी.

जिसकी गिरफ्तारी सोमवार को संभव हो पायी थी. इसी तरह सहायक अधीक्षक छोटनागरा शंकर राम द्वारा 10/10 दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मदन सोय को नामजद आरोपी बनाया गया था.

शिकायत में उन्होंने दर्शाया था कि छोटानागरा-बड़ाजामपुलिया के बीच नक्सलियों द्वारा पुलिया को विस्फोटकर उड़ा दिया गया था. उस घटना में पेट्रोलिंग पर निकले सिपाही नरेश कुमार की मौत हो गयी थी तथा देवेश्वर प्रसाद व दिनेश कुमार गौतम घायल हो गया था.