सभी थाने अलर्ट पर, भीड़ में जवानों पर गुरिल्ला हमला कर सकते हैं माओवादी

भीड़-भाड़ वाले इलाके में जवानों को निशाना बना सकते हैं नक्सली... चाईबासा : दुर्गापूजा के दौरान नक्सली पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस पर गुरिल्ला हमला कर सकती है. इसे लेकर जिला पुलिस विभाग को अलर्ट किया गया है. जिले के नक्सली प्रभावित थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अन्य थानों को भी अलर्ट रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 3:00 AM

भीड़-भाड़ वाले इलाके में जवानों को निशाना बना सकते हैं नक्सली

चाईबासा : दुर्गापूजा के दौरान नक्सली पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस पर गुरिल्ला हमला कर सकती है. इसे लेकर जिला पुलिस विभाग को अलर्ट किया गया है. जिले के नक्सली प्रभावित थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अन्य थानों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. दुर्गापूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त संयुक्त आदेश जारी किया है.
इसमें कहा गया कि पश्चिम सिंहभूम जिला नक्सल प्रभावित है. पूजा के समय नक्सली भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस बल पर हमला कर सकते हैं. इसलिए पुलिस के जवान किसी स्थिति में लापरवाही नहीं बरतें. गश्ती दल सचेत रहें. नक्सल क्षेत्र में गश्ती के समय हमले का खतरा काफी बढ़ जाता है. वर्तमान में चाईबासा में नक्सली इस तरह के आक्रमण करते हैं.
भीड़ के पास सशस्त्र बल तैनात नहीं होंगे : सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में भीड़ में व बगल में सशस्त्र बल की तैनाती (खास शहरी क्षेत्र को छोड़कर) न करें. नक्सली इलाकों में गश्ती आवश्यक हो तो पब्लिक वाहनों का व्यवहार करें. पुलिस वाहन में विशेष परिस्थिति में जाना पड़े तो दो वाहन से कम में न जायें. गश्ती दल व स्टैटिक दल में पर्याप्त पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति करें.
किसी तरह की सूचना मिलने पर पहले सत्यापन करें : नक्सल प्रभावित व सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी तरह की सूचना मिले, तो वहां जाने के बजाय सूचना का सत्यापन करें. वरीय पदाधिकारी से विचार विमर्श कर रणनीति बनाकर आवश्यक कार्रवाई करें. वहीं गैर नक्सल प्रभावित थानों को भी उतना ही सतर्क रहना है.