ट्रिपल लोड स्कूटी ने बाइक में ठोकर मारी, दो घायल

किरीबुरू-हिलटॉप मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना... घायलों को राउरकेला व जमशेदपुर रेफर किया गया किरीबुरू :किरीबुरू-हिलटॉप मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम स्कूटी व मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गयी. इसमें बाइक सवार अमित कुमार ठाकुर (36) व हिलटॉप निवासी युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सेल अस्पताल किरीबुरू में भर्ती कराया गया. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 4:20 AM

किरीबुरू-हिलटॉप मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना

घायलों को राउरकेला व जमशेदपुर रेफर किया गया
किरीबुरू :किरीबुरू-हिलटॉप मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम स्कूटी व मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गयी. इसमें बाइक सवार अमित कुमार ठाकुर (36) व हिलटॉप निवासी युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को सेल अस्पताल किरीबुरू में भर्ती कराया गया. यहां से युवती को राउरकेला और युवक को जमशेदपुर रेफर किया गया. घायल अमित का दाहिना पैर और युवती के हाथ की हड्डी टूट गयी है. शरीर के अन्य हिस्से में चोट आयी है. दोनों खतरे से बाहर हैं.
मित ने बताया कि वह किरीबुरू जेनरल ऑफिस से ड्यूटी कर शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. विपरीत दिशा से हिलटॉप की तरफ स्कूटी ट्रिपल लोड (दो युवती व एक युवक) आ रही थी. स्कूटी ने सीधे मोटरसाइकिल में धक्का मारी. सभी सड़क पर गिर गये. सेलकर्मियों ने उठाकर घायलों को सेल अस्पताल में भर्ती कराया.