बिरहोरों को राहत की रसद

टाटीबा में 89.25 क्विंटल चावल का हुआ वितरण... नोवामुंडी : बीडीओ अमरेन डांग 89.25 क्विंटल चावल लोड कर ट्रक पर सवार होकर बिरहोरों की बस्ती टाटीबा पहुंचे. बिरहोर परिवारों की दुर्दशा देख कर बीडीओ भावविभोर हो उठे. नंग-धड़ंग बच्‍चे समेत बुजुर्गो के तन पर फटे-पुराने कपड़े देख कर उन्होंने अपने स्तर से कपड़ा वितरण करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 3:42 AM

टाटीबा में 89.25 क्विंटल चावल का हुआ वितरण

नोवामुंडी : बीडीओ अमरेन डांग 89.25 क्विंटल चावल लोड कर ट्रक पर सवार होकर बिरहोरों की बस्ती टाटीबा पहुंचे. बिरहोर परिवारों की दुर्दशा देख कर बीडीओ भावविभोर हो उठे.

नंग-धड़ंग बच्‍चे समेत बुजुर्गो के तन पर फटे-पुराने कपड़े देख कर उन्होंने अपने स्तर से कपड़ा वितरण करने का भी निर्णय लिया. बिरहोरों की फटेहाली देख कर बीडीओ से रहा नहीं गया. विगत अप्रैल से जून तक का बकाया चावल एक साथ 85 बिरहोर परिवारों के बीच वितरण किया.

गौरतलब है कि विलुप्त होते बिरहोर परिवारों के उत्थान पर सरकार पिछले पांच दशक से करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. बावजूद इसके उनकी न दशा बदली और न ही दिशा.