काम की तलाश में आया युवक घायल

चाईबासा : मजूदरी खोजने चाईबासा पहुंचे तांतनगर ओपी अंतर्गत कोकचो निवासी 30 अजय पूर्ति मोटरसाइकिल धक्के में जख्मी हो गया. घटना सुबह करीब ग्यारह बजे की है. वह कोकचो से पत्नी व दो बच्चों को लेकर काम की तलाश में चाईबासा आया था.... शहीद पार्क के पास सड़क किनारे पेड़ की छाया में बच्चों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

चाईबासा : मजूदरी खोजने चाईबासा पहुंचे तांतनगर ओपी अंतर्गत कोकचो निवासी 30 अजय पूर्ति मोटरसाइकिल धक्के में जख्मी हो गया. घटना सुबह करीब ग्यारह बजे की है. वह कोकचो से पत्नी व दो बच्चों को लेकर काम की तलाश में चाईबासा आया था.

शहीद पार्क के पास सड़क किनारे पेड़ की छाया में बच्चों के साथ सभी बैठे थे. उसी समय एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से अजय को धक्का मारा. जिसके बाद आरोपी भाग रहा था, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. मोटरसाइकिल चालक ने घायल के इलाज का जिम्मा लेने पर उसे छोड़ दिया गया. तत्काल घायल को इलाज के लिए आशा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. अजय का दाहिने हाथ व पैर में चोट लगी है.