शिविर में 147 की जांच

चाईबासा: आदिवासी सुंडी हगा विकास संगठन की ओर से सदर प्रखंड के लुपुंगुटू पंचायत के गांव बड़ागुईरा के पंचायत भवन में ग्रामीण मुंडा विजय सिंह सुंडी के द्वारा एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसमें 147 महिला, पुरुष व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाई दी गयी. ... स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 10:30 AM

चाईबासा: आदिवासी सुंडी हगा विकास संगठन की ओर से सदर प्रखंड के लुपुंगुटू पंचायत के गांव बड़ागुईरा के पंचायत भवन में ग्रामीण मुंडा विजय सिंह सुंडी के द्वारा एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसमें 147 महिला, पुरुष व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाई दी गयी.

स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सदर चाईबासा के एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी अंजीशनु प्रकाश और मधुसूदन बानरा सहित एएनएम कांता कुमारी, सुकांति सिंह कुंटिया, संजु कुमारी, बोलमति सुंडी, सुशाना किसपोट्टा, असीमा सुंडी ने लोगों की जांच की. कार्यक्रम में हगा विकास संगठन के अध्यक्ष सनातन सुंडी, जगदीश सुंडी, श्याम सुंडी, बबीता सुंडी, शिलावंती सुंडी, दिकु सवैयां, सोमाय सुंडी, जुम्बल सुंडी, अनोज सुंडी आदि उपस्थित थे.