वज्रपात से महिला की मौत

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लादुबासा निवासी सुभाष चंद्र देवगम की पत्नी ज्योति (26) की शनिवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.... शाम करीब पांच बजे हुई घटना के समय ज्योति शौच से घर लौट रही थी. इस दौरान घर से सौ मीटर दूर उस पर वज्रपात हुआ. इससे उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 1:43 AM

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लादुबासा निवासी सुभाष चंद्र देवगम की पत्नी ज्योति (26) की शनिवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.

शाम करीब पांच बजे हुई घटना के समय ज्योति शौच से घर लौट रही थी. इस दौरान घर से सौ मीटर दूर उस पर वज्रपात हुआ. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आने के बाद सड़क पर पड़ी ज्योति पर प्राथमिक उपचार के तौर पर स्थानीय लोगों ने गोबर का लेप लगा दिया. बाद में वाहन नहीं मिलने पर ट्रैक्टर के जरिये रात सात बजे उसे सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया.
जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. मृतक स्थानीय महिला समिति की सदस्य थी. उसकी एक बेटी है. सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.