चाईबासा : घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या, फरार

घटना के बाद फरार आरोपी पति की पुलिस कर रही तलाश... महिला को बचाने गये ग्रामीणों को मारने दौड़ा था आरोपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा मुफस्सिल थानांतर्गत परम पंचों गांव की घटना चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत परम पंचों गांव में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 1:29 AM

घटना के बाद फरार आरोपी पति की पुलिस कर रही तलाश

महिला को बचाने गये ग्रामीणों को मारने दौड़ा था आरोपी

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा

मुफस्सिल थानांतर्गत परम पंचों गांव की घटना

चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत परम पंचों गांव में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना बुधवार रात की है. पत्नी शीला सिंह कुंटिया (25) की हत्या के बाद आरोपी पति सहदेव सिंह कुंटिया घर से फरार हो गया. गुरुवार की दोपहर में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस परमपंचो गांव पहुंची.

शव को घर से बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी पति सहदेव सिंह कुंटिया के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि जब पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने पर बीच-बचाव करने गये ग्रामीणों को भी मारने के लिए दौड़ाया था.