जलाभिषेक कर लौट रहे तीन श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल

चाईबासा : सावन की दूसरी सोमवारी पर हाक्युयाम मंदिर से जलाभिषेक कर लौट रहे चाईबासा के तीन श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हो गये. घटना सोमवार की दोपहर दो बजे की है. घायलों में छोटा नीमडीह निवासी शंकर मछुवा, सचिन कारवा व अर्जुन गोप शामिल है. शंकर के सिर में गंभीर चोट आयी है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 5:03 AM

चाईबासा : सावन की दूसरी सोमवारी पर हाक्युयाम मंदिर से जलाभिषेक कर लौट रहे चाईबासा के तीन श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हो गये. घटना सोमवार की दोपहर दो बजे की है. घायलों में छोटा नीमडीह निवासी शंकर मछुवा, सचिन कारवा व अर्जुन गोप शामिल है. शंकर के सिर में गंभीर चोट आयी है. वहीं सचिन व अर्जुन को हाथ व पैर में हल्की चोट आयी है. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन और सचिन को छोड़ दिया गया. गंभीर रूप से घायल शंकर का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों युवक बाइक से जलाभिषेक करने झींकपानी स्थित हाक्युयाम मंदिर गये थे. वहां से लौटने के दौरान झींकपानी प्रखंड के सूरजाबासा गांव के पास बाइक स्किट कर गयी.