बहरागोड़ा :सोशल मीडिया में सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने का झामुमो नेता पर आरोप, थाने में शिकायत

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा और झामुमो में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना में शिकायत कर कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है.... रविवार को मानुषमुडि़या निवासी अर्जुन पूर्ति पर सोशल मीडिया में प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास का चरित्र हनन करने और उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 8:24 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा और झामुमो में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना में शिकायत कर कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है.

रविवार को मानुषमुडि़या निवासी अर्जुन पूर्ति पर सोशल मीडिया में प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास का चरित्र हनन करने और उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रखंड महामंत्री राजकुमार कर ने थाना में एक आवेदन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. श्री कर ने आवेदन के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी ेके स्क्रीन शॉट की प्रतिलिपि भी सौंपी है. अर्जुन पूर्ति बहरागोड़ा के जिला परिषद का सदस्य भी है.