उमड़े वोटर, कपाली में उपाध्यक्ष का चुनाव रद्द

जमशेदपुर. कोल्हान प्रमंडल के पांच नगर निकायों समेत प्रदेश के 38 नगर निकायों का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. कोल्हान में आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद, सरायकेला नगर पंचायत (तीनों सरायकेला-खरसावां जिला), चाकुलिया नगर पंचायत (पूर्वी सिंहभूम) तथा चाईबासा नगर परिषद (पश्चिम सिंहभूम) में मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर क्षेत्र में मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 5:55 AM
जमशेदपुर. कोल्हान प्रमंडल के पांच नगर निकायों समेत प्रदेश के 38 नगर निकायों का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. कोल्हान में आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद, सरायकेला नगर पंचायत (तीनों सरायकेला-खरसावां जिला), चाकुलिया नगर पंचायत (पूर्वी सिंहभूम) तथा चाईबासा नगर परिषद (पश्चिम सिंहभूम) में मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा. कपाली नगर परिषद में इवीएम में उपाध्यक्ष पद के झामुमो उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह अधूरा होने के कारण इस पद के मतदान को रद्द कर दिया गया.
मतदान शुरू होते ही झामुमो के पोलिंग एजेंट ने इवीएम में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी परवेज आलम के चुनाव चिह्न तीर-कमान के स्थान पर सिर्फ तीर का निशान देखा. झामुमो समर्थकों ने इसका विरोध किया और चुनाव रद्द करने की मांग करते हुए मतदान केंद्र से बाहर निकल गये. कुछ समर्थक मतदान रोकने के लिए केंद्र में प्रवेश कर गये. उन्हें पुलिस ने समझाकर बाहर निकाला. धीरे-धीरे सभी बूथों से यह बात सामने आने लगी. इसके बाद चुनाव प्रेक्षक आलोक कुमार, एसडीअो-एडीसी को यह जानकारी दी गयी. तब प्रशासन ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव रद्द कर दिया. निशान को लेकर बूथों पर हंगामा होने के समय कुछ वोट ही पड़े थे. उपाध्यक्ष का मतदान रद्द करने की घोषणा के बाद अध्यक्ष अौर वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान शुरू कराया गया.