रेलवे : पेयजल की व्यवस्था करे प्रबंधन

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक एसआर मिश्र ने कहा कि कई रेलखंडों में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है. रेल प्रबंधन शीघ्र पेयजल समस्या को दूर करे, नहीं तो मेंस कांग्रेस यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. उन्होंने बताया कि राउरकेला, पानपोस, झारसुगुड़ा व डांगुवापोसी रेलखंड में कर्मचारी पेयजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 5:45 AM

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक एसआर मिश्र ने कहा कि कई रेलखंडों में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है. रेल प्रबंधन शीघ्र पेयजल समस्या को दूर करे, नहीं तो मेंस कांग्रेस यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. उन्होंने बताया कि राउरकेला, पानपोस, झारसुगुड़ा व डांगुवापोसी रेलखंड में कर्मचारी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. रेलवे नियमित जलापूर्ति नहीं कर रहा है.

इन क्षेत्रों में भू-जल स्तल नीचे जाने से चापाकल प्रभावित हो गये हैं. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गयी है. डांगुवापोसी में जल संचय करने वाली मशीन के पास कीचड़ जम गया है. इससे मशीन में गड़बड़ी हो सकती है. श्री मिश्र ने कहा कि पिछले पीएनएम बैठक में रेल प्रबंधन को पेयजल समस्या के प्रति आगाह किया गया था. साथ ही राउरकेला व झारसुगुड़ा में नयी मशीन एवं जल संचय करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की गयी थी. इसके बावजूद समस्याओं को अनसुना कर दिया गया. लिहाजा मई में ही जल संकट से कर्मचारियों को जूझना पड़ रहा है. इसे रेल प्रबंधन को गंभीरता से लेने की जरूरत है. अन्यथा यूनियन गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी.