हत्याकांड के छह आरोपी गिरफ्तार

गुवा : गुवा पुलिस ने छह वर्ष पू‍र्व गंगदा गांव के एक व्यक्ति की हत्या मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार सभी 6 में से एक आरोपी लाल वारंटी है. मामले में सभी की पूर्व में कुर्की जब्ती हो चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 4:38 AM

गुवा : गुवा पुलिस ने छह वर्ष पू‍र्व गंगदा गांव के एक व्यक्ति की हत्या मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार सभी 6 में से एक आरोपी लाल वारंटी है. मामले में सभी की पूर्व में कुर्की जब्ती हो चुकी है. आरोपी पिछले 6 वर्षो से फरार चल रहे थे. इस मामले में गंगदा निवासी वासु तैसुम, दामू सुरीन, चरण सुरीन, सिंगा केराई, पुर्चिया चांपिया एवं पातर चांपिया में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही सभी फरार थे. वहीं सोमवार को गुवा थाना प्रभारी संजय कुमार ने पूरे क्षेत्र में छापेमारी की.