कपाली : नगर पार्षद पद के लिए शानुर और समसुन ने भरा पर्चा, दो फॉर्म बिके

चांडिल : कपाली नगर परिषद चुनाव के तहत सोमवार को दो वार्ड प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक फॉर्म खरीदा गया. वहीं विभिन्न वार्डों के लिए चांडिल ब्लॉक से 12 एवं सीअो ऑफिस से 19 नामांकन पत्र खरीदे गये. सोमवार को वार्ड नंबर-1 से शानुर रहमान एवं वार्ड-14 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:34 AM

चांडिल : कपाली नगर परिषद चुनाव के तहत सोमवार को दो वार्ड प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक फॉर्म खरीदा गया. वहीं विभिन्न वार्डों के लिए चांडिल ब्लॉक से 12 एवं सीअो ऑफिस से 19 नामांकन पत्र खरीदे गये. सोमवार को वार्ड नंबर-1 से शानुर रहमान एवं वार्ड-14 से समसुन निशा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर वार्ड-1 के प्रत्याशी शानुर रहमान ने कहा कि वे यदि चुनाव जीतते हैं तो वार्ड का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. मौके पर मो शाहिद, मो मुरतेज, मो इस्लाम, मो मुन्ना, मो जावेद आदि उपस्थित थे.

महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी
प्रभात परिचर्चा
बिहार में आधी आबादी को सुरक्षा और अवसर प्रदान किये बिना विकास की बात नहीं की जा सकती. प्रभात खबर की ओर से आयोजित परिचर्चा में समाज के हर तबके की महिलाओं ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय दी.