सपने दिखा जनता को ठग रही भाजपा
चक्रधरपुर : बड़े-बड़े वादे व सपना दिखा कर भाजपा जनता को ठगने का काम कर रही है. 2019 चुनाव को लेकर भाजपा को डर सताने लगा है. इसलिए राज्य की जनता को लुभाने के लिए भाजपा सरकार तरह-तरह के झूठे वादे कर रही है. उक्त बातें विधायक शशिभूषण सामड ने बुधवार को वनविश्रामागार में झामुमो […]
चक्रधरपुर : बड़े-बड़े वादे व सपना दिखा कर भाजपा जनता को ठगने का काम कर रही है. 2019 चुनाव को लेकर भाजपा को डर सताने लगा है. इसलिए राज्य की जनता को लुभाने के लिए भाजपा सरकार तरह-तरह के झूठे वादे कर रही है. उक्त बातें विधायक शशिभूषण सामड ने बुधवार को वनविश्रामागार में झामुमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वाली पार्टी भाजपा को इस बार झारखंड की सत्ता से उखाड़ फेंकना है.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योग लगाने के नाम से गरीब जनता का पैसा लूट रही है. हर विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है. जल-जंगल व जमीन को हर हाल में हमें बचाना है. झामुमो को सत्ता में लाने के लिए सभी को एकजूट होने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने पंचायतों को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए एक सप्ताह के अंदर पंचायत कमेटी का गठन करने की बात कही. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय मुंडा ने की.
सम्मेलन में 2019 के लोकसभा व विस चुनाव को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया. मौके पर पूर्व विधायक बहादुर उरांव, रहमान हिना, दुर्गाचरण महतो, कालिया जामुदा, पोरेश मंडल, मो फिरोज खान, ताराकांत सिजुई, प्रेम लाल मुखी, संदीप केरकेट्टा, मंगल सिंह केराई, रघुनाथ गुंदुवा, समीप प्रधान आदि मौजूद थे.
