छेड़छाड़ में युवक की पिटाई सदर अस्पताल में भर्ती

चाईबासा : छेड़छाड़ मामले में हुई मारपीट में घायल रामधन सवैंया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामधन सवैंया की आंख, चेहरा में गंभीर चोट आयी है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटा बंकाऊ गांव की है. रामधन अपनी चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इसके बाद चचेरा भाई टोपो सवैंया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:25 AM

चाईबासा : छेड़छाड़ मामले में हुई मारपीट में घायल रामधन सवैंया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामधन सवैंया की आंख, चेहरा में गंभीर चोट आयी है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटा बंकाऊ गांव की है. रामधन अपनी चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इसके बाद चचेरा भाई टोपो सवैंया व साथियों ने डंडा व मुक्का से मारकर घायल दिया. बीच-बचाव करने गये पिता जोटिया सवैंया, मां जिंगी सवैंया और भाई नारायण सवैंया को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल दिया.

टोपो ने सभी को जान से मारने की धमकी दी. घायल रामधन सवैंया ने बताया कि हंसी-मजाक में उसकी चचेरी बहन का हाथ पकड़ लिया था. टोपो सवैंया ने यह देख लिया था. इसी को लेकर विवाद हो गया. घायल जोटिया सवैंया के बयान पर 26 फरवरी को थाने में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में बताया है कि पहले उसकी बेटी के साथ टोपो सवैंया ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. इसका बदला लेने के लिए लड़की का भाई रामधन सवैंया ने आरोपी टोपो सवैंया की बहन के साथ छेड़छाड़ की.