मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करता धराया

चाईबासा : झींकपानी के नवागांव में एक मूक-बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करते दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गयी और सिर के बाल काटने के बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को नवागांव में मागे पर्व मनाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:09 AM

चाईबासा : झींकपानी के नवागांव में एक मूक-बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करते दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गयी और सिर के बाल काटने के बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को नवागांव में मागे पर्व मनाया जा रहा था.

आरोपी चुंबरू लागुरी और प्रधान हेस्सा मागे पर्व मनाने के लिए अपने ससुराल नवागांव गये थे. दोनों आरोपियों का नवागांव में ही ससुराल है. प्रधान हेस्सा दो बच्चों का बाप है तथा चुंबरू लागुरी का एक बच्चा है. शनिवार की रात में सभी लोग नाच-गान में मशगूल थे. वहीं रात में उक्त दोनों आरोपियों ने ससुराल गांव की एक मूक बधिर लड़की को पकड़कर गांव के किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी चुंबरू लागुरी ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद प्रधान हेस्सा ने दुष्कर्म किया. ग्रामीणों ने प्रधान हेस्सा को दुष्कर्म करते रंगे हाथ पकड़ा. जब उसकी पिटाई की गयी तो उसने चुंबरू लागुरी का नाम बता दिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और दोनों का सिर के बाल काट दिये. इसके बाद दोनों अारोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात में गांव में हाथियों के झूंड के आने की जानकारी मिली. सभी ग्रामीण टॉर्च लेकर हाथी भगाने जा रहे थे तभी गांव के बाहर सुनसान जगह पर आरोपियों को दुष्कर्म करते देखा. पीड़िता के पिता के बयान पर 26 जनवरी को झींकपानी थाना में उक्त दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी चुंबरू लागुरी (25) और प्रधान हेस्सा (28) दोनों टोंटो थाना अंतर्गत सालीकुटी गांव का रहनेवाला है.
झींकपानी: ग्रामीणों ने बाल काटने व पीटने के बाद पुलिस को सौंपा
मागे पर्व मनाने ससुराल नवागांव गये थे आरोपी, वहीं दिया घटना को अंजाम