दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत, एक की मौत

आसनतलिया गांव निवासी सोनु प्रधान की हुई मौत... चक्रधरपुर : तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत हो जाने से 50 वर्षीय एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, सोनुवा प्रखंड के आसनतलिया गांव निवासी सोनु प्रधान अपने निजी काम से चक्रधरपुर आये थे. देर शाम को घर वापस लौटने के दौरान गोलमुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:11 AM

आसनतलिया गांव निवासी सोनु प्रधान की हुई मौत

चक्रधरपुर : तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत हो जाने से 50 वर्षीय एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, सोनुवा प्रखंड के आसनतलिया गांव निवासी सोनु प्रधान अपने निजी काम से चक्रधरपुर आये थे. देर शाम को घर वापस लौटने के दौरान गोलमुंडा रेलवे फाटक के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही दूसरे बाइक से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार सोनु प्रधान जमीन पर गिर पड़े. जिससे सोनु प्रधान के सिर में गंभीर चोट लगी. वह घायल अवस्था में घटना स्थल पर ही पड़े रहे. स्थानीय लोगों ने सोनुवा थाना को सूचित किया. जिसके बाद एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोनु प्रधान सोनुवा लैंपस के पूर्व अध्यक्ष थे. पुलिस धक्का मारने वाले बाइक की खोजबीन करने में जुटी हुई है.