सुब्रतो कप एथलेटिक में सरायकेला के सूरज चयनित

चाईबासा : सरायकेला के गागीडीह गांव निवासी सूरज बोदरा का चयन सुब्रतो कप एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है. एसआर रूंगटा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिये सूरज मंगलवार को चेन्नई रवाना हो गया है. जहां उसे 9 मई से आरंभ होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेना है. लंबी रेस के रनर सूरज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 4:41 AM

चाईबासा : सरायकेला के गागीडीह गांव निवासी सूरज बोदरा का चयन सुब्रतो कप एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है. एसआर रूंगटा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिये सूरज मंगलवार को चेन्नई रवाना हो गया है. जहां उसे 9 मई से आरंभ होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेना है. लंबी रेस के रनर सूरज के इस प्रतियोगिता में बेहतर रिजल्ट करने की आशा की जा रही है.

वर्तमान में सरायकेला इंटर कॉलेज में आर्ट्स की पढ़ाई करने वाला सूरज नेशनल एथलेटिक के लिये भी चयनित हुआ है. सूरज के चयन को लेकर उसके गांव में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है.