कोयला लदी मालगाड़ी से तस्करी की लकड़ी जब्त

22 पीस साल के सिलपट किये गये जब्त... मनोहरपुर : मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल ने गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर एक मालगाड़ी से तस्करी की अवैध लकड़ियों को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की मध्य रात्रि को 2:30 बजे छापेमारी कर एक मालगाड़ी से 22 पीस साल की सिलपट जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 6:48 AM

22 पीस साल के सिलपट किये गये जब्त

मनोहरपुर : मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल ने गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर एक मालगाड़ी से तस्करी की अवैध लकड़ियों को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की मध्य रात्रि को 2:30 बजे छापेमारी कर एक मालगाड़ी से 22 पीस साल की सिलपट जब्त की गयी. जब्त किए गए लकड़ियों की अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपये बतायी जा रही है.
जानकारी देते हुए मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी एनएल राम ने बताया कि रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मालगाड़ी से अवैध लकड़ी का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद मनोहरपुर रेसुब थाना के एएसआइ एसएन सिंह, उदय कुमार व अमित कुमार ने सदलबल गोइलकेरा स्टेशन पर खड़ी कोयला लदे मालगाड़ी संख्या (बीओ बीआर/एमटीपीएस) में जांच पड़ताल की. पुलिस ने उक्त ट्रेन के एक बोगी से 22 पीस साल की सिलपट बरामद की. जिसे जब्त कर पुलिस मनोहरपुर रेल थाना लायी. छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मालगाड़ी को पोसैता के समीप एक बार रोका गया है.
इसे लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.