अरुणाचल के शूटर को 5 लाख में दी थी सुपारी

कोल्हान : हाथी दांत की तस्करी का मामला हाथी दांत के खरीददार माजिद समेत नौ गिरफ्तार हथियार व 20 लाख नगद जब्त, शूटर पकड़ से बाहर दांत खरीददार माजिद कोमा में चाईबासा : मझगांव के बड़ाबेलमा जंगल में डेरा डाले 30 हाथियों के झुंड से विशालकाय दंतैल हाथी को मारने के लिये स्थानीय तस्कर ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2018 5:36 AM

कोल्हान : हाथी दांत की तस्करी का मामला

हाथी दांत के खरीददार माजिद समेत नौ गिरफ्तार
हथियार व 20 लाख नगद जब्त, शूटर पकड़ से बाहर
दांत खरीददार माजिद कोमा में
चाईबासा : मझगांव के बड़ाबेलमा जंगल में डेरा डाले 30 हाथियों के झुंड से विशालकाय दंतैल हाथी को मारने के लिये स्थानीय तस्कर ने अरुणाचल प्रदेश से पांच लाख रुपये में शूटर को बुलाया था. घटना वाले दिन 19-20 दिसंबर को शूटर ने दंतैल हाथी के सिर पर दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद कुल्हाड़ी से आधे सिर को काटकर लगभग 30-35 किलो के दो दांत को निकाल लिये गये. यह खुलासा डीआजी साकेत कुमार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीआइजी ने बताया कि शिकार में पहली सफलता

Next Article

Exit mobile version