ट्रक को साइड देने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक गंभीर

नोवामुंडी : नोवामुंडी-बड़ाजामदा मेन रोड पर सुल्तान ढाबा के पास सोमवार की शाम छह बजे बाइक (ओआर 09 एम 8726) ट्रक को साइड देने में अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में बाइक सवार डाडु मुंडा (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अन्य दो युवकों को हल्की चोट लगी है. घायल युवक ओड़िशा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:05 AM

नोवामुंडी : नोवामुंडी-बड़ाजामदा मेन रोड पर सुल्तान ढाबा के पास सोमवार की शाम छह बजे बाइक (ओआर 09 एम 8726) ट्रक को साइड देने में अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में बाइक सवार डाडु मुंडा (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अन्य दो युवकों को हल्की चोट लगी है. घायल युवक ओड़िशा के रहने वाले हैं. कातिकोड़ा में आयोजित मुर्गापाड़ा (जुआ-खेल) से अपने गांव कारा लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक नशे में था. स्थानीय लोगों ने घायल को एएसआइ भीम सिंह के सहयोग से टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाने की सलाह दी.