स्टेशन पर सफाई के बाद सुगंधित फिनाइल का होगा उपयोग

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के प्लेटफॉर्म पर सफाई के बाद विभिन्न प्रकार के सुगंधित फिनाइल का उपयोग किया जायेगा. रेलवे बोर्ड के इस आदेश को चक्रधरपुर रेल मंडल में लागू कर दिया गया है. गुरुवार को रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर ने रेल जीएम के आगमन को लेकर चक्रधरपुर स्टेशन का निरीक्षण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:16 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के प्लेटफॉर्म पर सफाई के बाद विभिन्न प्रकार के सुगंधित फिनाइल का उपयोग किया जायेगा. रेलवे बोर्ड के इस आदेश को चक्रधरपुर रेल मंडल में लागू कर दिया गया है. गुरुवार को रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर ने रेल जीएम के आगमन को लेकर चक्रधरपुर स्टेशन का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. डीसीएम अर्जून मजूमदार व डीसीएम बी प्रशंता को दिशा निर्देश दिया. रेलवे स्टेशन कार्यालय व वेटिंग रूम में स्वच्छता कार्य के बाद सफाई करने वाली कंपनी को विभिन्न प्रकार के मनमोहक सुगंधित फिनाइल का उपयोग करने को कहा गया. साथ ही ट्रेनों में बगैर बुक किये समानों को पकड़ कर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया.